सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस
अनूपशहर : भारत के स्वाधीनता दिवस के मौके पर नगर पालिका परिषद चेयरमैन ब्रजेश शर्मा ने सभी नगर व क्षेत्र वासियों को 74वें स्वाधिनता दिवस की शुभकामनाएं। पालिका चेयरमैन ब्रजेश शर्मा ने नगर पालिका में तिरंगा फहरा कर नगर को संबोधित करते हुए कहा कि आज उनके मन को बहुत दुख है। की इस आजादी जैसे मौके पर देश में चल रही कोविड महामारी के चलते इस साल स्कूली बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा नहीं लिया है। अपने भाषण के दौरान चेयरमैन ब्रजेश शर्मा ने नगर में हुए तथा चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। ध्वजारोहण के दौरान पालिका चेयरमैन, ईओ, सभासदों नगर के सम्मानित गणों व सभी कर्मचारियों सहित मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद पालिका चेयरमैन सभी के साथ नगर में तिरंगा चौक स्थित 105 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देखर शहीदों के सम्मान में नारे-बाजी की। स्वच्छ भारत अभियान के तहत चेयरमैन ब्रजेश शर्मा व ईओ संजय कुमार ने समस्त सभासदों के साथ नगर के मलिन बस्तियों में झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत अभियान का संदेश जन-जन तक पहुँचा कर अपने नगर को स्वच्छ बनाने की अपील की। इस अवसर पर तहसील परिसर में एसडीएम पदम सिंह, थाना परिसर में थाना प्रभारी अखिलेश उपाध्याय, डीपीबीएस महाविधालय में प्राचार्य डॉ• यूके झा, जेपी विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य संदीप शर्मा व नीना चतुर्वेदी, जीडीएवी कन्या इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य सुषमा वर्मा, वन विभाग कार्यालय में वन रेंजर जीपी सिंह, एलडीएवी इंटर कॉलेज में कार्यवाहक प्रधानाचार्या शशि बाला पंत, पंजाब नेशनल बैंक में अमन उपाध्याय ने ध्वजारोहण कर बच्चों को मिष्ठान वितरित किया।
(विवेक कुमार डौजी)
UP EXpress News
अनूपशहर, जिला-बुलंदशहर