सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमितों का हाल बताने वाला वीडियो वायरल हो रहा है
कोरोना संक्रमण से पूरे विश्व मे हाहाकार मचा हुआ है। भारत मे भी कोरोना हाई स्पीड रफ्तार पकड़ चुका है। सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों के साथ दुर्व्यवहार आये दिन सामने आ रहा है। कहीं पानी नहीं मिल रहा है तो खाना। अस्पतालों में मरीजों के रहने के लिए ढंग का व्यवस्था ही नहीं है। जिसको बचना होगा वो भी इन हालातों में जी नही पायेगा। ऐसी दुर्दशा हो चुकी सिस्टम की।
'कोरोना प्रदेश' में अंतिम सांसे लेती क्वारंटाइन व्यवस्था का एक और वीडियो आया सामने।
ललितपुर के तालबेट में अस्पताल में सरकारी बदइंतजामी से परेशान मरीज। ना खाने पीने का इंतजाम, ना साफ सफाई।
संज्ञान ले व्यवस्था दुरुस्त करे सरकार। pic.twitter.com/sENhBxpoKF
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 25, 2020
ललितपुर जिले के तालबेहट L 1 हॉस्पिटल सेन्टर जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ईलाज किया जा रहा है। वहां की समस्याएं सुनाता एक कोरोना मरीज़। आज सोशल मीडिया पर वायरल होता ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है…
रिपोर्ट : राहुल साहू ‘खिरिया’