तीन दलालों के साथ एक रोमानियाई नागरिक हिरासत में

 

 

महराजगंज

भारत नेपाल सोनौली बॉर्डर के समीप एस एस बी और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से भारत से नेपाल में घुसपैठ करने की कोशिश मेंतीन एजेंट के साथ एक रोमानिया नागरिक को गिरफ्तार किया गया। रोमानिया का नागरिक मुन्टीनू आयोनट ड्रेगोस को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के बाद सोनौली पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया बीते अवैध ढंग से सीमा में प्रवेश की सूचना मिलते ही आईबी, इमीग्रेशन समेत कई खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ शुरू कर दी। इस मामले में धोखाधड़ी और 14 विदेशी विषयक अधिनियम के तहत सोनौली कोतवाली में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं, उसके मुताबिक रोमानिया का नागरिक दिल्ली से आया है। पासपोर्ट और वीजा में गड़बड़ी के चलते उसने भारतीय सीमा को पार कराने के लिए सोनौली और नौतनवां के दलालों से सम्पर्क किया। सीमा पार कराने की डील हुई थी। शनिवार को सोनौली के दो दलाल व नौतनवा का एक दलाल रोमानिया के नागरिक को डांडा हेड के पास पगडंडी रास्ते से भारतीय सीमा पार कराने के लिए ले जा रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्त

उसी दौरान गश्त करते हुए एसएसबी की टीम पहुंच गई। सुरक्षा बल को देख तीनों भागने लगे, पर एसएसबी जवानों ने दौड़ा कर तीनों को पकड़ लिया। दलालों से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अब तक वह कितने लोगों को अवैध ढंग से सीमा पार करा चुके हैं।

सोनौली कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि इस मामले में धोखाधड़ी और 14 विदेशी विषयक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर तीन दलालों जिनके नाम राजन मद्धेशिया अब्दुस सलाम उफ पप्पू प्रेमचंद को पकड़ा गया जो कूटरचित ढंग से विदेशी नागरिक को भारत से नेपाल भेजे जा रहे थे सभी के विरुद्ध धारा 419 420 467 468 471 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विदेशी नागरिक समेत सभी को जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट :- अरविन्द पटेल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *