सोरों होड़लपुर तिहरे हत्याकाण्ड में घायल चौथे व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत
कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम होड़ल पुर हुये ट्रिपल मर्डर मे घायल हुये प्रमोद पुत्र प्रेम सिंह उम्र 35 वर्ष अलीगढ प्राईवेट हॉस्पिटल मे उपचार के दौरान आज मौत हो गई हैं।
जिससे परिवार मे कोहरांम मच गया है।वही पुलिस मे शव का पोस्टमार्टम कराकर भारी सुरक्षा के वीच शव को परिवारीजंन
के सुपुर्द कर दिया।जिसका अन्तिम संस्कार किया गया है।
रिपोर्ट : सचिन उपाध्याय