सोरों पालिका ने अतिक्रमण अभियान में छीनी कई गरीबों की रोजी रोटी।
नगर पालिका ने बिना लिखित नोटिस दिए की कार्रवाई। गरीबों के खोकों पर चलाया महाबली।
कासगंज जनपद के सोरों शूकर के मेला ग्राउंड में कई गरीब लोग चाय गुटका बीड़ी सिगरेट का खोखा रख कर अपना गुजारा कर रहे थे आज नगर पालिका द्वारा उन गरीबों की दुकानों को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बिना कोई लिखित सूचना या नोटिस दिए तहस-नहस कर दिया जिससे गरीब परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है जबकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐसे गरीब लोगों को आर्थिक सहायता दी जा रही है पर पालिका द्वारा ऐसे लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया गया है जबकि नियम अनुसार किसी भी अतिक्रमण को हटाने के लिए 15 दिन पूर्व को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया होती है पर पालिका द्वारा कोई प्रक्रिया अपनाकर स्मार्ट गरीबों की दुकानों को तहस-नहस कर दियाI
बेसहारा विधवा महिला सीमा देवी पत्नी स्वर्गीय अशोक कुमार ने बताया कि मेरे पास जीप का चलाने के लिए कोई साधन नहीं है मैं यहां चाय की गुमटी रखकर अपने दो छोटे बच्चों का पालन पोषण कर रही थी और नगरपालिका के नियम अनुसार किराया जमा कर रही थी वह पालिका के कर्मचारी बिना रसीद दिए तो ₹100 भर माह ले जाते थे आज पालिका द्वारा बिना कोई नोटिस दिए मेरी दुकान को तोड़ दिया गया जिससे मेरे सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गयाI
वही मेला ग्राउंड में चाय विक्रेता मदन पुत्र रमेश ने बताया कि हर बरस मेला मार्गशीर्ष पर पर पालिका के कर्मचारियों द्वारा 4 से ₹5000 की वसूली करने के बाद ₹500 की रसीद दी जाती थी पूर्व में भी पालिका के कर्मचारी मेरे खोखे को उठा ले गई थी इसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय के यहां की गई थी शिकायत के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर खोखा वापस मिला आज फिर पालिका द्वारा बिना कोई सूचना दिए खोखा को उठाकर ले गए वही चाय विक्रेता बबलू पुत्र राम अवतार ने बताया कि वह हर महीने पालिका के कर्मचारी को ₹1000 महीने का भुगतान करता था जिसकी आज तक कोई रसीद नहीं दी गई और नीला मार्गशीर्ष पर पालिका द्वारा निर्धारित दर पर भुगतान दिया जाता था पर बिना कोई नोटिस दिए मेरी दुकान को तोड़ दिया गया जिससे पीड़ित दुकानदार को हजारों रुपए का नुकसान हो गया वही नरेंद्र पुत्र रमेश ने बताया कि उसके पास नगरपालिका की दुकान हैI
दुकान के पीछे लोग गंदगी किया करते थे तो उसने वहां पालिका से अनुमति लेकर एक चाय का खोखा वहां रख दिया जिसे आज पालिका द्वारा बिना कोई सूचना दिए जप्त कर लिया गया जब के मेला ग्राउंड परिसर में काफी लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर पक्के निर्माण कार्य कर लिए गए हैं जिनके विरुद्ध पालिका द्वारा आज तक कोई भी पैदा ने की कार्यवाही नहीं की गई है पूर्व में नगर के लोगों ने आरटीआई द्वारा नगर पालिका से नगर में अतिक्रमण भूमि की जानकारी मांगी गई जो पालिका द्वारा आवेदक को आज तक उपलब्ध नहीं कराई गई है पीड़ित दुकानदारों ने कहा कि हम कल जिलाधिकारी के यहां शिकायत करेंगे और नरेंद्र पुत्र रमेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसुनवाई पोर्टल पर घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है अगर मेला ग्राउंड के रखने की जांच कराई जाए तो कई सफेदपोश लोगों सहित तमाम लोगों के अतिक्रमण धराशाई हो जाएंगे पर नगर पालिका की कार्यवाही केवल गरीबों पर ही हो पाती है बाहुबली और दबंगों के प्रति पालिका का कोई कार्रवाई नहीं कर पाती हैI
जब इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मुझे दुकानदारों से पैसा लेने की कोई जानकारी नहीं है अगर ऐसा है तो मैं जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कराउंगी और जब उनसे अवैध निर्माण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मामला मेरे संज्ञान में नहीं है कह कर बात को टाल दिया।
रिपोर्ट : सचिन उपाध्याय, कासगंज