सपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महगाई व कानून व्यव्स्था को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन/यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों ने भारतीय किसान चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन एसडीएम खैर को सौंपा

अलीगढ़ खैर।

खैर सपा कार्यकर्ताओं ने बेहाल किसान बढ़ती महगाई व कानून व्यव्स्था को लेकर प्रदर्शन कर एसडीएम खैर को सौंपा ज्ञापन।

अलीगढ़ खैर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव के आह्वान पर तहसील खैर में सपा कार्यकताओं ने कोविड 19 के नियमों को फोलो करते हुए बेहाल किसान, बढ़ती मंहगाई, छिनते रोजगार, बलात्कार, हत्या, डकैती, छिनैती, अहरण जैसे ज्वलंत मुद्दो केा लेकर खैर कोतवाली में प्रदर्शन कर एसडीएम अंजनी कुमार को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सरकार ने शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं किया तो सड़कों पर उतर सापा उग्र आंदोलन करने को होगी मजबूर।

इस मौके पर बादशाह खान प्रभारी खैर विधानसभा, राजकुमार वर्मा उर्फ पप्पन अध्यक्ष खैर विधान सभा, सुनील गौतम, डोरीलाल कुशवाह, लक्ष्मीनारायण, राजेश चैधरी, गोपाल, कल्याण सिंह, पूनम शर्मा, बेबी खान, रूपा शर्मा, करुणा चौहान सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

खैर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम एसडीएम खैर को सौंपा।

अलीगढ़ खैर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों ने पीपली कुरुक्षेत्र हरियाणा में हुए किसानों पर लाठीचार्ज एवं किसान विरोधी पास तीन विधेयक बिल के संबंध में एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम एसडीएम खैर अंजनी कुमार को सौंपा उन्होंने मांग की कि किसान आरती एवं मजदूर विरोधी अध्यादेश को शीघ्र अतिशीघ्र वापस लिया जाए इन आध्या देशों के पारित होने से किसानों का भारी शोषण एवं अहित होगा, इससे पूंजीपतियों को ज्यादा लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हमारे अन्नदाता किसानों पर हुए बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज का भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति पूर्ण रूप से निंदा करती है और मांग करती है कि इस लाठीचार्ज की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

रिपोर्ट: लक्ष्मन सिंह राघव,
खैर, अलीगढ़

 

 

 

 

 

 

 

 

 

  • आप हमारे Telegram  चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे  : UP Express News
  • आप हमारे Whats App  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे : UP Express News
  • आप हमारे Facebook Page  को लाइक करने के लिए यहाँ क्लीक करे : UP Express News 
  • आप हमें  Twitter  पर Follow  करने के लिए यहाँ क्लीक करे : UP Express News 
  • आप हमें  Instagram पर Follow  करने के लिए यहाँ क्लीक करे : UP Express News 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *