श्रमिक एवं कामगार एकीकृत सेवायोजन पोर्टल पर करायें पंजीकरण और रोजगार के अवसरों की जानकारी प्राप्त करें
प्रतापगढ़ : जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा बेरोजगार/श्रमिकों एवं कामगारों को सेवायोजन एवं रोजगार/स्वतः रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने के लिये एकीकृत सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in विकसित किया गया है। इस पोर्टल पर अभ्यर्थी घर बैठे अथवा साइबर कैफे के माध्यम से भी पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण के उपरान्त उन्हें जनपद एवं प्रदेश में उपलब्ध सरकारी/अर्द्धसरकारी/निजी/स्वतः रोजगार के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी मिल सकेगी तथा साथ ही वह विभिन्न विभागों द्वारा कौशल संवर्धन/स्वतः रोजगार सम्बन्धी प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकेगें। एकीकृत सेवायोजन पोर्टल पर सेवामित्र एप्लीकेशन भी उपलब्ध हैl
जिसमें विभिन्न कामगार अपने कौशल का अंकन कराते हुये सेवाप्रदाता के रूप में पंजीकरण करा सकते है। इसके अतिरिक्त इसी एकीकृत पोर्टल पर जनपद की औद्योगिक इकाइयॉ/प्रतिष्ठान भी नियोजक के रूप में पंजीकरण करा सकते है जिसके पश्चात् वह अपनी औद्योगिक इकाईयों/प्रतिष्ठान में कुशल/अकुशल श्रम बल आवश्यकता पड़ने पर प्राप्त कर सकेगें। पंजीकरण में किसी प्रकार की असुविधा होने पर जिला सेवायोजन कार्यालय, प्रतापगढ़ में किसी भी कार्य दिवस पर सम्पर्क किया जा सकता है।
———————-
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित