भगवान श्रीमन्नारायण ने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए आज ही के दिन अवतार लिया
जय श्रीमन्नारायण
श्री नृसिंह भगवान की जयंती की बहुत-बहुत बधाई
वृषभे स्वातिनक्षत्रे चतुर्दश्यां च शुभे दिने।
संध्याकालेऽनुजे युक्ते स्तम्भोदभूतो नृकेसरी।
25 मई दिन मंगलवार वैसाख शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री नृसिंह की जयंती है। श्री वैष्णव लोग दिनभर व्रत रखते हैं और सायंकाल भगवान का भोग लगाकर चकाचक प्रसाद पाते हैं। भगवान श्रीमन्नारायण ने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए आज ही के दिन अवतार लिया और हिरण्यकशिपु का वध किया था।
ठाकुर जी से दास की प्रार्थना है कि जैसे आपने अपने भक्त प्रहलाद पर कृपा किया था ऐसे ही हम सब पर कृपा कीजिए और इस संसार से कोरोना नामक बीमारी को समाप्त कर जीवो का कल्याण कीजिए।
दासानुदास ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास रामानुज आश्रम संत रामानुज मार्ग शिव जी पुरम प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
ट्रस्टी श्री नैमिषनाथ भगवान रामानुज कोट अष्टम भू बैकुंठ नैमिषारण्य।
कृपा पात्र श्री श्री 1008 स्वामी श्री इंदिरारमणाचार्य पीठाधीश्वर श्री जीयर स्वामी मठ जगन्नाथपुरी एवं श्री नैमिषनाथ भगवान अष्टम भू वैकुंठ नैमिषारण्य उत्तर प्रदेश।