गांव गोमत में श्री रामगुफा संत आश्रम मंदिर का निर्माण कार्य कराने पर बाबा देते हैं धमकी पुलिस से हुई शिकायत।
अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोमत में श्री रामगुफा संत आश्रम मंदिर का निर्माण कार्य कराने पर ग्रामीणों को बाबा देते हैं धमकी, ग्रामीण ने कोतवाली में दी लिखित तहरीर। गांव के हरेंद्र उर्फ छोटे ने बताया कि मंदिर का हर साल चंदा हो रहा है और 15 साल से श्री राम गुफा संत आश्रम मंदिर की छत नहीं पड़ी है।

जिसका निर्माण कार्य कराते हैं तो बाबा जान से मारने की धमकी देने के साथ ही फसाने की बात करते हैं। जिसके चलते आज बाबा और उनके चेले के खिलाफ कोतवाली में लिखित तैयारी दी है पुलिस मामले की जांच में जुटी है
रिपोर्ट :- लक्ष्मण सिंघ राघव