श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के प्रस्तावित मॉडल के कुछ चित्र।

श्री राम जन्मभूमि मन्दिर विश्व में भारतीय स्थापत्य कला का अनुपम उदाहरण होगा।

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में होंगे, लगभग तीन घंटे के अपने कार्यक्रम में भूमि पूजन से लेकर हनुमानगढ़ी दर्शन करेंगे

श्री राम जन्मभूमि मंदिर भव्यता और दिव्यता की अद्वितीय कृति के रूप में विश्व पटल पर उभरेगा।

मन्दिर के आंतरिक और बाह्य स्वरूप के कुछ और चित्र। जो जारी हुआ है ।

ज्ञात हो कि कल भूमि पूजन होना है और इस मौक़े पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और नृत्य गोपाल दास जी आदि गणमान्य लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी रहेंगे।

प्रदेश सरकार ने लोगों से अपील की है कि कोरोना महामारी के कारण सभी देश के लोग अपने घर पर रहकर भूमि पूजन को live देखे। कल के पूरे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गई है जिस कारण सामाजिक दूरी बनी रहे।

श्री रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण कार्य के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर अयोध्या नगरी सज-धज कर वैसे ही तैयार है, जैसे त्रेता में वनवास पश्चात भगवान के शुभागमन पर हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *