श्रीराम के मंदिर निर्माण को सिक्ख संगत ने लगायी अरदास
ललितपुर न्यूज : राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास 5 अगस्त 2020 को होने जा रहा है। भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारों निभाने वाले साधु संतों एवं विभिन्न संगठनों के गणमान्य इस आयोजन में शामिल होने जा रहे हैं। समस्त धर्म के संत समाज एवं गणमान्य नागरिक एक युवा जनों में अपार हर्ष व उत्साह देखा जा रहा है। इस आयोजन के लिए विश्व हिंदू परिषद के उत्साहित कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रमुख धार्मिक एवं गुरुद्वारे की रज (मिट्टी) एवं पवित्र जल को अयोध्या जी को 5 अगस्त का भूमि पूजन के लिए भी भेजने का कार्य चल रहा है। कार्यक्रम में गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा इस कार्यक्रम हेतु गुरुद्वारा साहिब में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। गुरुद्वारा के ग्रंथी ज्ञानी मोकम सिंह द्वारा धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ अरदास की गई और तैयार किए गए पवित्र जल रज (मिट्टी) को उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के अतिथियों को गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष व पदाधिकारियों द्वारा भेंट किया गया। ललितपुर सिख समाज की ओर से सहयोग दिए जाने का वचन दिया। इस अवसर पर राम जन्मभूमि आंदोलन की लड़ाई लडऩे में सिखों की बहादुर सेना निहंग सिंगो के द्वारा ऐतिहासिक गाथा का भी गुणगान किया गया। इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देने वाले राम भक्तों को भी याद किया गया। इस अवसर पर गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष ओंकार सिंह सलूजा, संरक्षक जितेंद्र सिंह सलूजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह सलूजा, महामंत्री सुरजीत सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष परमजीत सिंह छतवाल, मंत्री मनजीत सिंह सलूजा, दलजीत सिंह, मनमीत सिंह सलूजा, सरदार अवतार सिंह, चरणजीत सिंह, गोपी डोडवानी, राजू सिंधी, वरुण कालरा, नानक सिंधी एवं विश्व हिंदू परिषद के मनीष श्रीवास्तव, जिला सह कार्यवाहक शुभम कौशिक, जिला सह संयोजक बजरंगदल, दल विश्व हिंदू परिषद के नगर सह संयोजक दीपक विकास झा और मनीष आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट : राहुल साहू