इस कंपनी का शेयर बना रॉकेट!…आया जबरदस्त उछाल! 8 रुपये से 400 के पार!
दोगुना से ज्यादा बढ़ गया कंपनी का मुनाफा
जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में जुपिटर वैगन्स का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 104.22 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में जुपिटर वैगन्स को 40.78 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 1121.34 करोड़ रुपये रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 712.71 करोड़ रुपये थी। 31 मार्च 2024 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी की ऑर्डर बुक 7101.66 करोड़ रुपये की रही।
8 रुपये से 400 रुपये के पार पहुंच गए कंपनी के शेयर
जुपिटर वैगन्स के शेयरों में पिछले 4 साल में कमाल की तेजी आई है। रेल कंपनी के शेयर पिछले 4 साल में 5540 पर्सेंट चढ़ गए हैं। जुपिटर वैगन्स के शेयर 15 मई 2020 को 7.89 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 मई 2024 को 448.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में जुपिटर वैगन्स के शेयरों में 300 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। जुपिटर वैगन्स के शेयर 9 मई 2023 को 108.85 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 मई 2024 को 448.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 40 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 448.75 रुपये है। जुपिटर वैगन्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 107.45 रुपये है।