सुदीक्षा- नई राह फाउंडेशन ने मनाया नव वर्ष, नया साल नया सवेरा, नई राह नई शुरुआत

आज नए साल के पहले दिन सुदीक्षा- नई राह फाउंडेशन ने एक मुहिम चलाई है जिसमें बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है । आज स्वर्गीय माता प्रसाद पाण्डेय जी के जन्मदिवस के अवसर पर सभी ने उन्हें याद किया तथा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया । आपको बता दें सुदीक्षा- नई राह फाउंडेशन विगत 03 वर्षों से लगातार आजमगढ़ के गौरीशंकर घाट पर प्रतिदिन बच्चों शिक्षा देने का कार्य कर रही है जहां पर लगभग 200 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । संस्था की सचिव साक्षी पाण्डेय ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया साथ ही साथ अतिथियों द्वारा दिए गए शिक्षण सामग्री के लिए उन्हें धन्यवाद दिया ।

उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान राहुल दुबे की ओर से अभियान चलाकर उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की मदद से एकत्रित किए गए स्कूल बैग को आज चौकी प्रभारी पहाड़पुर SI सुनील दूबे और चौकी प्रभारी एलवल SI ज्ञानप्रकाश तिवारी, SI अरूण तिवारी, हेड कांस्टेबल रामबाबू और अजीत सिंह के हाथों इन बच्चों को वितरित करवाया गया । इस अभियान में प्रमुख रूप से आजमगढ़ पुलिस से अजीत सिंह, रोहित मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, अप्पु प्रसाद, बंशीधर शुक्ला, सद्दाम हुसैन, अनिल राय, शरद यादव, अरूण कुमार, उपेन्द्र वर्मा, अभिषेक चतुर्वेदी, संदीप चौरसिया, संजय यादव तथा मऊ पुलिस से बृजेश यादव, राजेश यादव, नवयुग पाण्डेय, कामेश्वर उपाध्याय, पितांबर बिंद, सिद्धार्थ कुमार, विपिन यादव तथा प्रदीप जायसवाल संत कबीर नगर पुलिस से और वाराणसी पुलिस से प्रभुनाथ पाण्डेय ने स्कूल बैग प्रदान कर इस अभियान को सफल बनाया और सुदीक्षा- नई राह फाउंडेशन के माध्यम से इन बच्चों के भविष्य के लिए कुछ अच्छा करने में उल्लेखनीय योगदान दिया ।

टिप्सी-टोप्सी बेकर्स के द्वारा बच्चों को खाद्य पदार्थ बांटे गए । ज्ञात हो कि ये लोग समय-समय पर अपना योगदान सामाजिक कार्यों में देते रहते हैं ।

जानकारी हो कि संस्था के सदस्य स्मिता उपाध्याय, हिमांशु श्रीवास्तव, पूजा अग्रवाल, सौरव सिंह आदि लोग बच्चों को प्रतिदिन शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं ।
इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे जिसमें आलोक सिंह, राहुल दुबे, श्रेयांश सिंह, सुधा पांडे, सक्षम पांडे आदि लोग प्रमुख थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *