सुंदर सेठ जी ने सदैव समाज एवं जनपद के हित के लिए कार्य किया:– संगम लाल गुप्ता सांसद

प्रतापगढ़ महकनी स्वर्गीय एम जे पंडित चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समाजसेवी एवं व्यवसायी स्वर्गीय श्री राम चरण सुंदर सेठ की पावन स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ एवं महाप्रसाद के भंडारे का आयोजन किया गया।
इसके पूर्व धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुजदास की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। जिसमें संगम लाल गुप्ता सांसद ने दीप प्रज्वलित कर सुंदर सेठ जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात कहा कि आपने मुंबई के कल्याण शहर में जनपद प्रतापगढ़ का नाम रोशन करने का कार्य किया। आप द्वारा उत्तर भारतीयों और नौजवानों का एक संगठन खड़ा करके उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ी और उन्हें न्याय दिलाया। जिसके फलस्वरूप आप वहां के पार्षद बनकर जनपद का गौरव बढ़ाने का कार्य किया। ईमानदारी एवं कर्मठता को सदैव आपने अपना ध्येय बनाया।


अध्यक्षता कर रहे धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने कहा कि स्वर्गीय सुंदर सेठ जनपद के नौजवानों को मुंबई बुला बुलाकर रोजगार दिलाने का कार्य किया, जो नौजवान व्यवसाय की ओर जाना चाहते थे उन्हें व्यवसाय तथा जो नौकरी पेसे में जाना चाहते थे उन्हें नौकरी दिलाने का कार्य किया।आपने सदैव समाज और जनपद के हित के लिए कार्य किया। विद्यालय की स्थापना किया। उत्तर भारत का खेल कबड्डी कल्याण के अंदर शुभारंभ करके वहां पर नौजवानों में खेलों के प्रति रुझान लाने तथा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन विकास करता है। इस पर आप सदा बल देते रहे। आपका जीवन शीशे की भांति पारदर्शी तथा आप दयालुता करुणा की प्रतिमूर्ति थे।


कार्यक्रम में सांसद महोदय द्वारा धर्माचार्य अनिरुद्ध रामानुजदास सहित रामहित मिश्रा चैतन्य जी महराज भगवती प्रसाद, हर्ष महराज, माता पलट मिश्रा, श्री कृष्णा मिश्रा, सदाशिव मिश्रा, गोकर्ण मिश्रा, कृपा शंकर मिश्रा, रामखेलावन मिश्रा, डॉक्टर गेंदालाल वीरेंद्र प्रताप सिंह सहित अनेक क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को अंग वस्त्रम एवं श्रीमद्भागवत गीता तथा माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुष्यंत मिश्रा प्रियंका मिश्रा चंद्रबली मिश्रा विजयकांत मिश्रा संदीप मिश्रा अवधेश मिश्रा अजय मिश्रा अष्टभुजा त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोराम मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के आयोजक पंडित नरेंद्र विजय नारायण मिश्र ने गरीब महिला एवं पुरुषों को कंबल वितरित करते हुए आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *