सूने घर में लाखों की चोरी

ललितपुर न्यूज : कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला तालाबपुरा में दिन-दहाड़े अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुये लाखों रुपये के जेवरात व नकदी के अलावा अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
मोहल्ला तालाबपुरा निवासी सकीला बेगम पत्नी स्व.सत्तार खान ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारी में हुयी गमी में शामिल होने के लिए मोहल्ला घुसयाना गयी हुयी थी और उसके घर में छोटे-छोटे बच्चे अकेले थे।
तभी अज्ञात चोर उसके घर में घुस आये और कमरे में रखी अलमारी का ताला व पेटी का ताला तोड़कर एक लाख 50 हजार रुपये नकद, चोर सोने की अंगूठी, 2 सोने की जंजीर, सोने की झुमकी 2 जोड़ी, सोने के फूल, चांदी की पायल, बिछिया, चांदी का हाथ ब्रासलेट व अन्य सामान चोरी कर ले गया, जिसकी जानकारी उसे घर आने के बाद लगी।
पीडि़त ने पुलिस से मामले की जांच कराते हुये मामले का खुलासा किये जाने की मांग उठायी है।
रिपोर्ट : राहुल साहू