सर्विलांस टीम ने, गायब हुई 70 मोबाइलों को ढूंढ़ निकाली
महाराजगंज: जिले की सर्विलांस टीम ने गायब 70 मोबाइल को ढूंढ़ निकाली । एसपी रोहित सिंह सजवान ने जब मोबाइल को उनके मालिकों के हाथ में दिया तो उनके मुंह से बरबस गई निकल पड़ा टैक्यू महराजगंज पुलिस । बड़े अरमान से एक एक रुपया जोड़ कर यह मोबाइल फोन खरीदा था । गायब होने के बाद उम्मीद ही टूट चुकी थी लेकिन महराजगंज पुलिस ने दोबारा वहीं खुशियां हाथ में दे दिया। इन सभी मोबाइल के गायब होने के बाद उनके मालिकों ने पुलिस कार्यालय में ढूंढने के लिए अर्जी दिया था
एसपी रोहित सिंह सजवान के निर्देश पर सर्विलांस सेल के प्रभारी शशांक शेखर राय के नेतृत्व में उनकी टीम के हेड कांस्टेबिल संजय सिंह , सुभाष सिंह , विद्यासागर व कांस्टेबिल अमित कुमार यादव गायब मोबाइल का तकनीकी मदद से लोकेशन ट्रेस करना शुरू की । प्रयास धीरे धीरे रंग लानी शुरू की । एक एक करके 70 मोबाइल बरामद हो गए । एसपी रोहित सिंह सजवान ने बरामद मोबाइल के मालिकों को बुलाकर जांच पड़ताल कराया । फिर एक एक करके सभी मोबाइल को उनके उपयोगकर्ताओं को सौंप दिया । बराबद हुए मोबाइल में अधिकतर एनड्रॉयड फोन थे । जिनकी कीमत लगभग 7 लाख से अधिक बताई जा रही है ।
एसपी ने बताया कि जिनका भी मोबाइल गायब हो जाय या चोरी हो जाय वह इसकी शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराएं । तकनीकी माध्यम से उसे बरामद कर उसके उपयोगकर्ता तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की जायेगी ।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल