सूर्यकुमार यादव भारतीय टी-20 टीम के नए उप-कप्तान
सूर्यकुमार यादव भारतीय टी-20 टीम के नए उप-कप्तान चुन लिए गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ नए साल के पहले सप्ताह में होने वाली टी-20 सीरीज में हार्दिक पंड्या को बतौर कप्तान जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल यह हकीकत है कि हार्दिक एक बेहद होनहार खिलाड़ी हैं लेकिन उनकी फिटनेस पिछले कुछ वर्षों में संदिग्ध रही है। हालांकि उन्होंने वापसी की और पहले ही सीजन में गुजरात टाइटन्स की टीम को आईपीएल जिता दिया लेकिन इसके बाद भी कई मुकाबलों में एहतियात के तौर पर उन्हें रेस्ट दिया गया। ऐसे हालात में दुनिया के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज को भारतीय टीम की उप-कप्तानी का जिम्मा सौंपना बेहतर निर्णय नजर आता है।
साल T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 105 चौके और 67 छक्के
31 साल की उम्र में डेब्यू और 32 साल की उम्र में दुनिया का नंबर वन T-20 बल्लेबाज। सूर्यकुमार यादव से पहले दुनिया का कोई खिलाड़ी इतनी जल्दी शीर्ष पर नहीं पहुंचा था। सूर्यकुमार यादव के 2022 के टी-20 इंटरनेशनल के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 30 मैचों में 1151 रन बनाए। 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़ा। यानी 11 बार 50 से अधिक रनों की पारी खेली। स्ट्राइक रेट 188 का रहा। भारत के लिए सेकंड डाउन बल्लेबाजी करने वाले सूर्या 6 बार नाबाद भी लौटे। सूर्यकुमार यादव ने इस साल T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 105 चौके और 67 छक्के लगाए। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 996 रन के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
सूर्यकुमार 2022 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 1000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। अपने टी-20 करियर में सूर्यकुमार ने अब तक 42 मैचों की 40 पारियों में 44 की औसत और 180.97 की स्ट्राइक रेट से कुल 1408 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्धशतक और 2 शतक निकले हैं। अपनी 40 पारियों में 131 चौके और 80 छक्के जड़ने वाले सूर्यकुमार का क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में व्यक्तिगज निजी स्कोर 117 रन है।
1 साल के भीतर नंबर वन T-20 बल्लेबाज
हकीकत तो यह है कि जब 2011 में सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के साथ मुंबई की तरफ से खेलते हुए ताबड़तोड़ 73 रन बनाकर ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता था, उसी वक्त वह क्रिकेट प्रेमियों की नजर में आ गए थे। फिर उसी साल रणजी ट्रॉफी में सूर्या सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके बावजूद कि घरेलू क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव लगातार झंडे गाड़ रहे थे, बीसीसीआई और चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी तरफ कभी नहीं गया। सूर्यकुमार यादव के 10 साल बर्बाद करने के बाद 2021 में उनका टीम इंडिया में चयन किया गया और इस खिलाड़ी ने टीम में जगह परमानेंट करने के 1 साल के भीतर नंबर वन T-20 बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया।
सूर्या के कुछ शॉट्स डिविलियर्स ने भी कभी नहीं खेले
सूर्यकुमार यादव जैसी बल्लेबाजी करते हैं, वैसा क्रिकेट की दुनिया में कभी नहीं देखा गया। उनकी तुलना जरूर एबी डिविलियर्स से की जाती है लेकिन सूर्या के कुछ शॉट्स डिविलियर्स ने भी कभी नहीं खेले। सूर्या आसानी से अपनी फिटनेस के बूते आने वाले 7-8 वर्षों तक भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं। उम्मीद है कि बीसीसीआई पहले वाली भूल नहीं दोहराएगा। सूर्यकुमार यादव को लगातार T-20 इंटरनेशनल में लीडरशिप का मौका दिया जाएगा।
Lekhanbaji