सुशांत मामले में महेश भट्ट से 3 घंटे हुई पूछताछ…अब करण जौहर की बारी…बिसरा रिपोर्ट भी आई सामने
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में पिछले कुछ दिनों से तेजी आई है। इस मामले में फिल्मी जगत कि राय दो फाड़ में है। एक जो फिल्म इंडस्ट्री को सपोर्ट कर रही है और एक जिनमें मुख्य रूप से कंगना राणावत है सुशांत सिंह राजपूत को सपोर्ट कर रही हैं। सुशांत आत्महत्या केस में फिल्म इंडस्ट्री से बड़े-बड़े ना इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए हैं हैं । जिनमें आदित्य चोपड़ा से पूछताछ हो चुकी है आज सोमवार को महेश भट्ट को पूछताछ के लिए बुलाया गया। महेश भट्ट को बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपनी स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवानी थी लेकिन वहाँ मीडिया कर्मियों की भीड़ के वजह से सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में करीब 3 घंटे तक पूछताछ हुई। महेश भट्ट पर सुशांत सिंह के फैंस ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने सड़क 2 की कास्टिंग से सुशांत सिंह को निकाला था जिसके कारण वे डिप्रेशन में चले गए थे। इसका। इसका थे। इसका। इसका जवाब देते हुए महेश भट्ट ने कहा कि आरोप गलत है वह मुझसे मिलने आए थे सड़क 2 के लिए। और पूछे थे कि क्या इसमें मेरे लिए कोई रोल है। बाकी उसके बाद उनसे एक बार और मुलाकात हुई थी उनके घर पर। कुल 2 बार ही बार ही हमारी उनसे भेंट हुई है।
अगली बारी करण जौहर की:
इसके बाद अगली नोटिस धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ को गई है जिसके बाद जरूरत पड़ी तो करण जौहर को भी बुलाया जाएगा को भी बुलाया जाएगा। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी थी।
सुशांत सिंह के साथ रिश्ते पर रिया चक्रवर्ती को सलाह देते थे महेश भट्ट:
महेश भट्ट के ऑफिस में काम करने वाली एक कर्मचारी ने आरोप लगाया था कि महेश भट्ट रिया चक्रवर्ती को रिलेशनशिप पर सलाह देते थे और कहते थे कि सुशांत सिंह उनके लिए सही नहीं है उनका उनके साथ रहना ठीक नहीं होगा। आप उनको छोड़ दें।
बिसरा रिपोर्ट में ये बातें आई सामने:
सुशांत सिंह राजपूत की बिसरा रिपोर्ट भी सामने आ गई है। जिसमे ये बात सामने आई है कि उनके शरीर मे किसी प्रकार का विषैला पदार्थ नहीं पाया गया है। लेकिन अभी नाखून का सैंपल रिपोर्ट और स्टमक वॉश रिपोर्ट आनी बाकी है। जिससे ये पता चलेगा कि आखिरी समय में उनके साथ किसी ने जोर जबरदस्ती की थी या नहीं।
सुशांत के फैंस ने मुकेश भट्ट को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई:
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के तुरंत बाद ही मुकेश भट्ट ने ट्वीट किया कि यह खबर सुनकर उनको आश्चर्य नहीं हो रहा है। उनको पहले से पता था कि एक दिन ऐसा होने वाला है। मुकेश भट्ट ने बताया कि जब वह सुशांत सिंह से मिले तो उनको परवीन बॉबी जैसा एहसास होने लगा। उनको लगा कि वो धीरे-धीरे परवीन बॉबी की राह पर चलने लगे हैं। उनके इस बयान से सुशांत सिंह के फैंस ने और फ़िल्म इंडस्ट्री से कुछ लोगों ने मुकेश भट्ट जमकर लताड़ लगाई है।
बता दें कि विगत 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फाँसी लगा ली थी। डेढ़ महीने से इस केस की जांच चल रही है। अभी तक ये गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। अभिनेता के फैन इसको सुसाइड नही बल्कि हत्या मान रहे हैं। और बॉलीवुड में व्याप्त भाई भतीजावाद की जमकर विरोध कर रहे हैं। साथ ही गवर्नमेंट से लगातार CBI जांच की मांग कर रहे हैं।