Video: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर रिलीज…उनकी ‘मासूम हँसी’ एकबार फिर फैंस के आँखो में आंसू दे गयी
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अभिनेता के प्रशंसकों पर दुख का पहाड़ तब टूट गया था जब उनकी सुसाइड की खबर आई थी। अपने चहेते की आखिरी फ़िल्म को देखने के लिये उनके फैंस बेसब्र हो रहे हैं। 6 जुलाई को ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया। इस फ़िल्म में सुशांत के साथ संजना संघी डेब्यू कर रही हैं।
सुशांत की इनोसेंट स्माइल एकबार फिर सबको रुला गई:
3 मिनट से भी कम इस ट्रेलर में सिर्फ एक चीज़ छाई रही और वो है अभिनेता की मासूम मुस्कान, जो कि रियल लाइफ में भी सुशांत सिंह राजपूत के व्यक्तित्व की अभिन्न हिस्सा थी।
सुशांत के टी-शर्ट पर लिखा शब्द सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा:
दिल बेचारा फ़िल्म के ट्रेलर के आखिरी हिस्से के सीन में सुशांत अभिनेत्री को प्रोपोज़ कर रहे होते हैं। उनके टी-शर्ट पर ‘help’ लिखा हुआ है जिसको उनके फैन रियल लाइफ के तकलीफ़ों से जोड़ कर देख रहे हैं।
His T-shirt explains his last feeling that he need HELP#DilBecharaTrailer pic.twitter.com/is0ScOFiPh
— Ain't_yours🌈 (@yours_loved_one) July 6, 2020
यूट्यूब पर एक दिन में 3 करोड़ से भी ज्यादा देखा गया ट्रेलर:
सुशांत की आखिरी फ़िल्म दिल बेचारा के ट्रेलर को एक दिन में ही 3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। करीब 3.5 लाख कॉमेंट कर चुके हैं। कॉमेंट सेक्शन में इमोशनल पोस्ट लिख कर इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
सबने कही एक ही बात ‘कभी नहीं भूल पाएंगे’:
सुशांत सिंह राजपूत मात्र 33 साल की आयु में अपने परिवार और प्रशंसकों को छोड़ कर इस दुनिया से चले गए। जिसने भी उनकी आखिरी फ़िल्म का ट्रेलर देखा वो सिर्फ यही कह पाया कि ‘आपकी मासूम हंसी को कभी नहीं भूल पाएंगे’।