Video : भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने लगाई फांसी, मौत से कुछ देर पहले किया था फेसबुक live post
मनोरंजन और सिनेमा जगत के लिए ये साल बहुत बुरा साबित हो रहा है। एक-एक कर इंडस्ट्री से कई सेलिब्रिटीज के निधन की खबरें सामने आ रही हैं।
अब एक्ट्रेस अनुपमा पाठक के सुसाइड करने की खबर सामने आई है। उन्होंने कई टीवी सीरियल और भोजपुरी फिल्मों में काम किया था।
पुलिस के मुताबिक अनुपमा मुंबई के दहिसर चेक नाके पर स्थित ठाकुर मॉल के पास एक बिल्डिंग में रहती थीं। जिंदगी से परेशान होकर उन्होंने रविवार रात को फांसी से लगाकर अपनी जान दे दी। घटना तो रविवार की है, लेकिन दुनिया को इस मामले की जानकारी गुरुवार को लगी। सुसाइड से पहले उन्होंने एक फेसबुक लाइव भी किया था, जिसमें उनकी सारी परेशानियों का जिक्र था। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।