स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान के संचालन पर ड्रोन कैमरे से नज़र रखा जाए: योगी आदित्यनाथ

 

प्रदेश में निवेश करने के लिए इच्छुक व्यक्ति से संवाद कर निवेश के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए: CM

टीम 11 के साथ बैठक करते CM योगी
टीम 11 के साथ बैठक करते CM योगी

लखनऊ: कोविड-19 के साथ ही संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में आमलोगों को जागरूक करने लिए, लखनऊ स्थित अपनी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के साथ बैठक की। सारी रणनीति तैयार करने एवं उसका सही प्रकार से क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये।

1.एम्बुलेंस सेवा व सर्विलांस गतिविधियों के संबंध में राज्य मुख्यालय तथा जनपद स्तर पर एकीकृत कमांड सेंटर की स्थापना के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है इसका संचालन राहत आयुक्त कार्यालय में लागू व्यवस्था की तर्ज पर किया जाए।

2. मुख्यमंत्री योगी ने कन्टेनमेंट जोन में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शनिवार व रविवार को संचालित होने वाले विशेष स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान के तहत होने वाले कार्यों पर नज़र रखने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाए।

3. मुख्यमंत्री ने कहा है कि 25 लाख से कम जनसंख्या वाले ज़िलों में कम से कम 500 रैपिड एन्टीजन टेस्ट प्रतिदिन तथा 25 लाख से अधिक जनसंख्या वाले जिलों में प्रत्येक दिन कम से कम एक हजार रैपिड एन्टीजन टेस्ट किए जाएं।

4. उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग, छोटे जिलों में 5 हजार तथा बड़े जिलों में 10 हजार टेस्टिंग किट की उपलब्धता हमेशा बना कर रखें। सर्विलांस टीम के सर्वे में संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध पाए जाने वाले व्यक्तियों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट किया जाए।

5. टिड्डी दल के आवागमन पर लगातार नजर रखते हुए इसके नियंत्रण के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रदेश में निवेश करने के लिए जो व्यक्ति इच्छुक हो उससे सीधा संवाद बनाकर निवेश के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए।

6.मुख्यमंत्री ने अपनी दिशा निर्देश की जारी रखते हुए आगे कहा कि एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की अनिवार्य उपलब्धता हो इसको सुनिश्चित किया जाए। यह पहले से तय किया जाए कि मरीज को एम्बुलेंस द्वारा किस अस्पताल में भर्ती करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *