स्वामी राघवाचार्य ने जीवों के कल्याण के लिए किया मंदिर की स्थापना :–पूज्य पाद गादी स्वामी कांचीपुरम

अयोध्या धाम श्रीरामलला देवस्थान सेवा ट्रस्ट रामकोट श्री अयोध्या धाम द्वारा प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा संप्रेक्षण महोत्सव का आयोजन अयोध्याधाम में परम पूज्य जगद्गुरु श्री श्री 1008 स्वामी श्री राघवाचार्य जी द्वारा 31 मई से 5 जून तक आयोजित किया गया। जिसमें प्रभु श्री राम श्रु लक्ष्मण जी माता सीता जी श्री हनुमान जी एवं श्री रंगनाथ भगवान का श्री विग्रह स्थापित हुआ। भगवान को स्वामी राघवाचार्य जी द्वारा 70 किलो चांदी एवं 10 किलो सोने के आभूषण समर्पित किए गए। इस पुनीत कार्यक्रम में भारत के कोने कोने से श्री वैष्णव संतों एवं आचार्यो तथा गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत आदित्यनाथ योगी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का आगमन हुआ।


परम पूज्य अनंत श्रीविभूषित श्री मद्वेदमार्ग प्रतिष्ठापनाचार्य उभय वेदांताचार्य श्रीमदजगद्गुरु श्री श्री 1008 श्री कांची प्रतिवादि भयंकर सिंघासनाधीश्वर श्री निवासाचार्य गादी स्वामी जी महाराज एव अनंत श्री विभूषित है श्रीमद्वेद मार्ग प्रतिष्ठापनाचार्य उभयवेदांताचार्य श्री कांची प्रतिवादि भयंकर श्री अनंताचार्य स्वामी जी महाराज “श्री बालक स्वामी जी” के संरक्षण में प्राण प्रतिष्ठा “संप्रोक्षण” महोत्सव दक्षिण भारत से आए वैष्णव विद्वानों द्वारा शास्त्रोक्त ढंग द्वारा वैदिक रीति से संपन्न हुआ। श्री स्वामी जी ने कहा कि भगवान का यह मंदिर गोपुर और श्री विग्रह अपने आप में अनुपम है। स्वामी राघवाचार्य जी ने श्रीरामानुजाचार्य स्वामी के उपदेशानुसार जीवों के कल्याण के लिए यह कार्य जो किया है, यह अत्यंत ही सराहनीय है।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से परम पूज्य जगदगुरु रामानुजाचार्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री वासुदेवाचार्य श्री विद्या भास्कर जी महराज कौशलेश सदन श्रीधाम अयोध्या, परम पूज्य जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री अनंताचार्य तोताद्री मठ अयोध्या, स्वामी श्री अवधेश कुमार दास बड़ा भक्तमाल एवं स्वामी श्री नागा महराज ,जगदगुरु रामानुजाचार्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री राम गोपालाचार्य जी महराज बक्सर, श्री ज्ञान दास महराज महंथ हनुमानगढ़ी एवं सुरेश दास जी महराज हनुमानगढ़ी, परम पूज्य स्वामी श्री कुरेशाचार्य, स्वामी श्री माधवाचार्य श्री रंगनाथ मंदिर, वेदाचार्य अंबिका दत्त शुक्ला जी के अतिरिक्त जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्री 1008 योगेश्वराचार्य जी पीठाधीश्वर इंद्रप्रस्थ एवं जगदगुरु रामानुजाचार्य श्री श्री 1008 रवीश्वराचार्य जी कौशल राज्य रायपुर, स्वामी श्री राम नारायणाचार्य मुमुक्षु भवन अयोध्या, संतोष दुबे पूर्व सभासद नारायणी रामानुज दासी अनीता द्विवेदी आशा द्विवेदी प्राचार्य के अतिरिक्त अनेक संत एवं श्री वैष्णव हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।
धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास रामानुज आश्रम प्रतापगढ़ अवध कृपा पात्र परम पूज्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री इंदिरा रमणाचार्य पीठाधीश्वर श्री जीयर स्वामी मठ जगन्नाथ पुरी को सनातन धर्म एवं श्री संप्रदाय के प्रचार प्रसार के कारण तथा अनेक संतों आचार्यों एवं श्री वैष्णवों को परम पूज्य जगदगुरु रामानुजाचार्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री राघवाचार्य जी द्वारा सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *