स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुआ सेवानिवृत्त डाक सेवकों का सम्मान
ललितपुर न्यूज : तहसील महरौनी अंतर्गत तीन डाक सेवकों का स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेवानिवृत्त होने पर सम्मान किया गया। पूरी जिन्दगी डाक विभाग की सेवा कर निवृत होने पर आज इन डाक सेवको की आंखो में आंसू थे। सेवानिवृत होने वाले ग्रामीण डाकिया अर्थात डाक सेवक कोरेलाल सोजना, सोनेलाल नेकोरा और रनर ढोकल प्रसाद सोजना ने कहा की मेरी डाकविभाग व सरकार से सिर्फ एक ही मांग है की डाक विभाग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, सबसे ज्यादा रिवंयु देने बाले ग्रामीण डाकघरों को अधिकृत 8 घंटे खोलने का आदेश तुरंत जारी करना चाहिए जिससे ग्रामीण अन्नदाता को वित्तीय लेनदेन हेतु शहरों की ओर न भागना पड़े अन्यथा आने वाले समय में डाक विभाग का निजीकरण कोई नही रोक सकता।
रिपोर्ट : राहुल साहू