74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएम ने किया कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण।

अलीगढ़ डी एम चन्द्र भूषण सिंह ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट में प्रातः9 बजे ध्वजारोहण किया। अलीगढ़ डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने कलक्ट्रेट में स्थित शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी।डीएम चंद्रभूषण सिंह, एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम प्रशासन डीपी पाल, एडीएम वित्त विधान जायसवाल, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह,एसीएम प्रथम अंजुम बी, एसीएम 2 रंजीत सिंह सहित कलक्ट्रेट नाजिर पीयूष साराभाई व अर्पित शर्मा सहित कलक्ट्रेट कर्मचारियों ने पौधरोपण किया तथा अपने अपने विचार रखे तथा कोरोना को हराने के लिए संकल्प लिया।

ज़िलाधिकारी ने अपने कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया

कहीं कोई बदलाव नहीं, कार्यशैली में कोई अंतर नहीं। वही साधारण सी भाषा, साधारण सी बोलचाल और सामान्य शब्दों में अपने कर्तव्यों का एहसास कराया आज डीएम अलीगढ़ चन्द्र भूषण सिंह ने। 15 अगस्त के अवसर पर कलेक्ट्रेट में जनपद के अलीगढ़ जिलाधिकारी के रूप में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया।

बनावटी दुनिया से दूर रहे

बहुत ही सरल शब्दों में डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि जितना साधारण तरीके से आप रह सकते हैं उतना रहिए। साधारण रहने में इतना आनंद आएगा कि बनावटी जिंदगी में नहीं आ सकता। आप जो समय नष्ट कर चुके होते हैं उसके अंतिम चरण में अफसोस होता है कि हमने अपना समय ऐसे ही बर्बाद कर दिया।जो व्यक्ति आपके सामने ईमानदारी, सत्यता के साथ खड़ा है उसके प्रति आपको संवेदनशील होना चाहिए। सरकार ने सभी संसाधन दिए हैं संसाधनों की कोई कमी नहीं है। जो लोग असामान्य बनने के लिए सामान्यता को छोड़ देते हैं वही लोग पूरा जीवन निकल जाने के बाद सामान्य कार्यशैली को अपनाते हैं। असाधारण व्यक्ति साधारण कार्यों से ही बनता है आवश्यकता है तो सिर्फ जिम्मेदारी से कार्य करने की।

सार्वजनिक जीवन में प्रकृति के नियमों को अपनाकर व्यक्ति जो है यदि वैसे ही जीता है तो वह मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होता है। जितनी बड़ी सोच रखेंगे उतना ही बड़ा कार्य करेंगे इसलिए हमेशा बड़ी सोच कर आगे बढ़ना चाहिए। आत्म चितन,आत्म मंथन करे आप मेहनत से कार्य करेंगे तो सार्थक परिणाम निकल के आएगा,शॉर्टकट का रास्ता पकड़कर सफलता नही मिलती है।मन की गांठें खोल दीजिये, चेहरे के ऊपर लगा चेहरा हटा दीजिये, फिर सुकून के साथ अपने अधिकारों का उपयोग जनहित में करिये डीएम चन्द्र भूषण सिंह

रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *