स्वतंत्रता दिवस को लेकर खैर एसडीएम ने कस्बे में पुलिस के साथ किया फ्लैग मार्च

अलीगढ न्यूज़:

अलीगढ़ जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम खैर अंजनी कुमार सिंह, सीओ मोहम्मद मोहसिन खान ने आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था व संदिग्धों की जांच हेतु कस्बा और आसपास के होटलों में सघन चेकिंग की गई, प्रथम दृष्टया कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं पाया गया। इस मौके पर खैर इंस्पेक्टर शंभूनाथ सिंह ने कस्बा चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने मय हामराओ पूरी पुलिस टीम के साथ उपस्थित रहे।

 

आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 के मद्देनजर अलीगढ पुलिस विभाग की ओर से शहर में पेट्रोलिंग और मुस्तैदी के साथ सर्च अभियान भी बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस पर शहर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था रखने के साथ इस बार कोरोना वायरस से बचाव के प्रति लागू नियमों की पालना करवाना भी पुलिस के लिए चुनौती होगी। हालांकि पुलिस विभाग के अधिकारियों का दावा है कि वह हर तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

रिपोर्ट: लक्ष्मन सिंह राघव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *