स्वाति मालीवाल ने क्यों अपने पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में हुई मारपीट के मामले में आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कई टीमें विभव की तलाश के लिए लगातार लगी हुईं थी और फाइनली विभव को सीएम आवास से हिरासत में ले लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विभव कुमार ने अपनी शिकायत को लेकर दिल्ली पुलिस को जो मेल भेजा था उसका आईपी एड्रेस भी पुलिस ने ट्रैक किया था. इस घटना ने चुनावी मौसम में सियासी पारा बढ़ा दिया है। जो केस पहले सिर्फ सीएम आवास पर हुई पर एक घटना तक सीमित दिखाई दे रहा था, अब उसके साथ कई और परतें जुड़ चुकी हैं। इस मामले में FIR दर्ज है, कोर्ट के सामने बयान दिया जा चुका है, लेकिन इस सब से बढ़कर ये अब चुनावी मुद्दा बन चुका है। इस केस में कई तरह की राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं। इस पूरे मामले के केंद्र में स्वाति मालीवाल हैं।
बता दें कि स्वाति मालीवाल पहले भी कई वजह से सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी। इसके पहले वे अपने पिता पर यौन शौषण का आरोप लगा चुकी है। जानते कौन है स्वाति मालीवाल और क्या रहा है उनका अब तक का सफर।
15 अक्तूबर 1984 को जन्मी स्वाति मालीवाल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। सामाजिक कार्यों में उनकी खूब रूचि थी इसलिए वो टीचर बन गई थीं। बच्चे जो गरीब थे या जिनके माता पिता उन्हें पढ़ा लिखा नहीं सकते थे स्वाति ने उन्हें पढ़ाना शुरू किया। बेहद कम उम्र में ही वह इंडिया अगेंस्ट करप्शन ( IAC ) आंदोलन की सबसे कम उम्र की सदस्य बन गई थीं, जो जनलोकपाल आंदोलन के तहत शुरू हुआ था। इस आंदोलन के परिणामस्वरूप आम आदमी पार्टी (AAP) का गठन हुआ। स्वाति मालीवाल 2015 में दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख बनीं। हाल ही में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने उन्हें दिल्ली की राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था, और उन्होंने 31 जनवरी को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली।
2015 में स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख बन गई थीं। हाल में ही आम आदमी पार्टी ने उन्हें दिल्ली की राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने 31 जनवरी को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली थी। दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि उनके पिता ने ही उनका यौन शोषण किया था। वो गुस्से में उनकी चोटी पकड़कर उनकी पिटाई करते थे। इस वजह से वो कई बार डर कर पलंग के नीचे छिप जाती थी। उन्होंने कई रातें ऐसे ही छुप कर बिताई हैं। उन्होंने आगे कहा था कि जब तक वो अपने पिता के साथ रही, तब तक कई बार उनके ऐसा हुआ था।