तालाब किनारे चौकीदार का संदिग्ध शव मिलने से सनसनी!, तालाब मालिक पर हत्या का आरोप
बरेली के देवरनियां क्षेत्र में तालाब किनारे चौकीदार द्वारिका प्रसाद का शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों का आरोप है कि तालाब मालिक ने रुपये के लेन-देन के विवाद में उसकी हत्या कर दी।
➤ रुपये देने के बहाने बुलाया और फिर…
मृतक के परिजनों के मुताबिक, तालाब मालिक पर द्वारिका प्रसाद के 40 हजार रुपये बाकी थे। बुधवार सुबह उसने पैसे देने के नाम पर बुलाया और कुछ देर बाद उसका शव तालाब किनारे मिला।
➤ शव पर चोट के निशान, गला भी सूजा हुआ
शव के पास पेन, लेन-देन की किताब और मोबाइल पड़ा मिला। मृतक के आंख पर चोट और गले पर सूजन के निशान देख परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।
➤ चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
द्वारिका प्रसाद की मौत के बाद उसकी पत्नी जावित्री देवी और चार छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।