5500 बंपर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी
सरकारी टीचर बनने का है सपना तो ये मौका हाथ से जानें न दें। असम सरकार ने टीचर के 5500 पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वे जल्दी आवेदन कर दें। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक, असम ने राज्य में 5500 शिक्षक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. जो भी सुयोग्य उम्मीदवारों ने अभी तक इस शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अब डीईई, असम की आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, निकाली गई रिक्तियों में अपर प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर, साइंस टीचर और हिंदी टीचर के लिए 1,750 पद और लॉअर प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर के लिए 3,800 रिक्तियां शामिल हैं। बता दें कि इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी 2024 को शुरू हुई थी और आखिरी तारीख 2 फरवरी रात 10:00 बजे तक थी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, निचले प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2024 को रात 10:00 बजे तक बढ़ा दी गई है।