पूर्व भारतीय क्रिकेटर की चौथी मंजिल से गिरकर मौत! पुलिस ने शुरू की जांच
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और कर्नाटक के दिग्गज क्रिकेटर डेविड जॉनसन की गुरुवार को अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। जब पूर्व क्रिकेटर डेविड जॉनसन की मौत की खबर आई, तो क्रिकेट जगत अवाक रह गया। उनके साथ खेले तमाम पूर्व साथी डेविड की मौत से हैरान रन गए और उन्होंने अपने समय के तेज गेंदबाज को लेकर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं, लेकिन मामले में अब नया मोड़ आ गया है।
माना जा रहा कि जॉनसन की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की है। कोट्टानूर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, कोट्टानूर पुलिस जानकारी जुटा रही है। जॉनसन 52 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। जॉनसन अपने घर के पास में ही क्रिकेट अकादमी चला रहे थे, लेकिन पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। पुलिस को संदेह है कि 52 वर्षीय डेविड जॉनसन ने अपार्टमेंट की इमारत से कूदकर आत्महत्या की है। हालांकि, इस संबंध में अभी आधिकारिक बयान आना बाकी है।
प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि जॉनसन डिप्रेशन से जूझ रहे थे। फिलहाल कोथनूर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अब इस जांच के बाद ही पूरी तरह से साफ हो पाएगा कि जॉनसन की मौत बॉलकनी से गिरने से हुई या फिर उन्होंने आत्महत्या थी। पुलिस ने कहा कि जॉनसन एक साल से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे और पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे।
कौन थे डेविड जॉनसन?
डेविड जॉनसन का पूरा नाम डेविड जूड जॉनसन है, उनका जन्म 16 अक्टूबर 1971 को कर्नाटक के अरासिकेरे में हुआ था, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉनसन दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते थे। जॉनसन ने भारत की तरफ से दो टेस्ट मैच खेले। उन्होंने कुल 39 प्रथम श्रेणी मैच खेले। वह कर्नाटक की उस मजबूत गेंदबाजी इकाई का हिस्सा थे, जिसमें अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद और डोडा गणेश शामिल थे। रणजी ट्रॉफी 1995-1996 सीजन के दौरान जॉनसन ने जोरदार खेल दिखाया था, उन्होंने केरल के खिलाफ 152 रन पर 10 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था।