तीन परिवारों ने लगाई पुलिस से गुहार
( ललितपुर न्यूज,)तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के थानागांव में कुछ दिन पूर्व जमीन विवाद को लेकर जमकर विवाद हुआ था। जिसमें कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों पर 151 की कार्यवाई की थी। इसके बाद फिर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ था जिसमें एक युवक व एक बालिका मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने फिर 151 की कार्यवाई की थी। पुलिस की इस कार्यवाई से बौखलाए एक आरोपित युवक ने दूसरे पक्ष के लोगों को कुल्हाड़ी लेकर धमकाते हुए गांव छोडऩे का फरमान जारी कर दिया। जिसके बाद डरे सहमे तीन परिवारों ने बच्चों, महिलाओं सहित कोतवाली पुलिस में गुहार लगाई।
थानागांव निवासी गिरवर, धर्मेन्द्र व रामप्रसाद ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विपक्षी युवक पुराना अपराधी है तथा विगत दो दिनों से कुल्हाड़ी लेकर घर के दरवाजे आकर धमका रहा है कि यदि तुम लोगों ने गांव नही छोड़ा तो सभी को जान से मार देगें। हम तीन परिवारों ने आरोपित युवक की धमकी से डर के कारण अपने परिजनों के साथ गांव छोड दिया है। पुलिस में शिकायती पत्र के बाद पुलिस ने पीडि़तों को भरोसा दिया कि गांव वापिस जाओ और हम तुम्हारे परिवार की सुरक्षा करेगें। जिसके बाद पीडि़त परिवार देर शाम तक कोतवाली के बाहर बैठे रहे।
रिपोर्ट : राहुल साहू