ब्रेकिंग न्यूज : तेज रफ्तार से आ रही बुलेरो कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

अनूपशहर-अलीगढ़ मार्ग पर जेपी विश्वविधालय के निकट बाइक से अनूपशहर की ओर आ रहे एक युवक को अलीगढ़ की ओर जा रही बोलेरो कार के चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। चालक कार लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे ले लिया है। थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि काफी प्रयास के बाद मृतक की वायरलेस से सूचना देकर बोलेरो कार को थाना छतारी क्षेत्र में पकड़ लिया गया है। और काफी प्रयासों के बाद मृतक की शिनाख्त मृतक के मोबाइल पर आयी कॉल से छत्रपाल सिंह लोधी (26) पुत्र तेजपाल सिंह लोधी,निवासी अमरगढ़ उर्फ ऊंचा गांव,थाना नरसेना के रूप में हुई है। शनिवार की देर शाम अलीगढ़ से रुपये लेकर छत्रपाल अपनी बाइक (पैशन प्रो) से गांव जा रहा था।

फोटो फाइल : मृतक छत्रपाल

अनूपशहर-अलीगढ़ मार्ग पर स्थित जेपी विश्वविद्यालय के निकट बोलेरो कार चालक ने छत्रपाल की बाइक को टक्कर मार दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर पहुँचे पर मृतक के बड़े भाई महिपाल सिंह लोधी ने बताया कि हम दो भाई थे,छत्रपाल परिवार में सबसे छोटा था। मृतक छत्रपाल के पास छोटे-छोटे दो बच्चें है। मृतक छत्रपाल गांव में ही मोबाइल की एक छोटी सी दुकान करता है। और साथ ही मृतक छत्रपाल की पत्नी ममता भी घर पर रहकर ही कॉस्मेटिक का काम करती है। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई महिपाल सिंह ने बोलेरो कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

विवेक कुमार डौजी

UPExprees News

अनूपशहर,जिला-बुलंदशहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *