टीकमगढ़ से आने वाले यात्रियों की करें एंटीजन जांच : डीएम
ललितपुर न्यूज : जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि राजघाट में चंदेरी से आने वाले यात्रियों के लिए एक एंटीजन जांच टीम लगा दी गई है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि टीकमगढ़ से आने वाले सभी यात्रियों की सघन एंटीजन जांच कर मरीजों को चिन्हित किया जाए, साथ ही शहर की आशा एवं एएनएम को नगर क्षेत्र के 26 वार्डों में लगाकर जांच एवं सर्वे के कार्य की क्रॉस चेकिंग कराई जाए।
कोरोना के संक्रमण की रोकथाम हमारी प्राथमिकता
उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम हमारी प्राथमिकता है, इसके लिए हम सभी को माइक्रोलेवल स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। सभी अधिकारी उनको सौंपे गए दायित्वों का पूरी गंभीरता के साथ निर्वहन करें। बैठक में डा.जे.एस.बख्शी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि तालबेहट पॉलिटेक्निक कोविड अस्पताल में 76 मरीज भर्ती हैं, उन सभी मरीजों को दिए जाने वाले भोजन, पानी एवं दवाइयों की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी मरीजों को समय पर भोजन, पानी व दवाएं उपलब्ध कराते रहें, साथ ही समय-समय पर चिकित्सक उन्हें देखते रहे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि तालबेहट की दोनों कोविड अस्पतालों में अवाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोविड अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं सुचारू एवं दुरुस्त रखी जाए, साथ ही कोविड अस्पतालों एवं जांच के कार्य में मैन पावर की कमी न होने पाए।
रिपोर्ट : राहुल साहू