टिड्डी दल के खैर तहसील में प्रवेश करते ही, सक्रियता से भगाया गया
अलीगढ़: टिड्डी दल के खैर में प्रवेश करते ही, टिड्डी दल को भगाया गया। अलीगढ़ डीएम चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर खैर एसडीएम अंजुम बी के नेतृत्व में लेखपाल व कृषि विभाग द्वारा गठित टीम ने किसानों के साथ मिलकर टिड्डी दल को उड़ाया। कसीसो, मदनपुर,विजयगड़ी गांव से उड़ाया गया टिड्डी दाल। इसके साथ ही खैर एसडीएम अंजुम बी ने बताया कि तहसील में टीमें पूरी तरह अलर्ट है।
रिपोर्ट: लक्ष्मन सिंह राघव