तीन दिन के लिए खोली जायेगी गल्ला मण्डी

ललितपुर न्यूज : ललितपुर-जनपद में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये एवं आगामी रक्षाबंधन जैसे प्रमुख त्यौहार के चलते गल्ला व्यापार मंडल द्वारा एक आबश्यक बैठक की गई जिसमें व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने 3 दिन गल्ला मंडी खोलने का निर्णय लिया है। गल्ला मंडी मंगलवार 28 से 30 जुलाई 2020 गुरुवार तक खुलेगी।

उसके पश्चात पुन: 31 जुलाई से 4 अगस्त मंगलवार तक गल्ला मंडी पूर्ण रूप से बंद रहेगी। मंडी बंद के समय किसी भी प्रकार की अनलोडिंग मंडी परिसर में नही होगी रेक लोडिंग को इस बंदी में छूट प्राप्त होगी।

इसे भी पढ़े : गल्ला व्यवसायियों की बैठक संपन्न : 4 दिन गल्ला मंडी बंद करने का निर्णय

04 अगस्त 2020 बुधवार को व्यापार मंडल पुन: मीटिंग कर जनपद के हालातो का जायजा लेकर पुन: मंडी खोलने पर विचार विमर्श करेगा और आगामी मंडी खोलने/बंद होने की सूचना सभी व्यापारी भाइयो तक पुहुचायेगा।

सभी व्यापारियों से आह्वान किया है कि मंडी बंद में सहयोग करे एवं किसान भाइयों तक इस सूचना को पहुंचाने का कष्ट करें। जो भी व्यापारी कोरोना पॉजिटिव लोगो के संपर्क में आये है वह अपनी जांच अबश्य करा लें क्योंकि व्यापारी हमारे देश की पूंजी है। आप सभी सुरक्षित रहे घरों पर रहे। यह जानकारी अध्यक्ष अशोक जैन अनौरा एवं महामंत्री नितिन अग्रवाल ने दी है।

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *