ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों का होगा एंटीजन परीक्षण : डीएम
ललितपुर न्यूज : जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड-19 की कोर कमेटी की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के प्राइवेट तथा सरकारी अस्पतालों में यदि सांस लेने में कठिनाई, दमा, खांसी, जुकाम, बुखार, सीवियर एक्यूट रेस्पाइरेटरी इन्फेक्शन (सारी) के मरीज आते हैं तो अनिवार्य रुप से उनका एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा, ताकि कोई भी संदिग्ध मरीज अन्य लोगों को संक्रमित न कर सके। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ट्रेनों, बसों व अन्य साधनों के माध्यम से जनपद आने वाले यात्रियों की एंटीजन टेस्टिंग के सम्बंध में समीक्षा की, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सावरमती एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, अन्य ट्रेनों तथा अन्य माध्यमों से आने वाले यात्रियों की लगातार एंटीजन टेस्टिंग करायी जा रही है, साथ ही संदिग्ध मरीजों की निगरानी भी की जा रही है।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी निर्देश दिये कि जनपद के सभी प्राइवेट चिकित्सक अपनी अस्पतालों में आने वाले मरीजों में से संदिग्ध मरीजों को अनिवार्य रुप से एंटीजन टेस्ट हेतु अपने ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें।
रिपोर्ट : राहुल साहू