ट्रक विद्युत खम्भे से टकराया : तार टूटने से बड़ी दुर्घटना की आशंका
ललितपुर न्यूज़
ललितपुर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 9 चांदमारी वसुंधरा कॉलोनी मे सामने आयी है जो किसी अज्ञात वाहन के द्वारा जोरदार टक्कर लगने से विद्युत पोल बुरी तरह टूट कर 3 भागो में हो गया…
सीमेन्ट के खम्बे जो कि टूट कर 3 भागो मे हो गया था| वो तो 11000 की लाईन के खम्बे पर से तारो को कर दिया गया है जो की मुहल्ले वसियो को बडी दुर्घटना घट्ने कि संभावना है ..जो 11000 लाईन का पोल भी बुरी तरह से जंग खाकर पूरी तरह से नष्ट हो गया है, वह कभी भी टूट कर गिर सकता हैऔर लोग बडे हादसा का शिकार हो सकता है| मोहल्ले वासियों ने अवगत कराया है कि विभाग का कोई भी अधिकारी अभी तक इसको सही कराने के लिए नहीं आया है|

मोहल्ले वासियों ने यह भी कहा है कि जल्द से जल्द इस को सही कराया जाए ताकि मोहल्लेमें कोई घटना घटित नहीं हो सके……समस्त मुहल्ले वासीमुहल्ले वसियो गौपुत्र मनीष दुबे दरोनी वाले
अभिषेक दुबे

सनत दुबे
सोनू गोस्वामी
विजय झा
रामाधार पारासर( पप्पु )
राजीव तिवारी
आदर्श रावत
नीरज चतुरवेदी
रिपोर्ट – राहुल साहू