तुवन चौराहे पर चलाया गया चेकिंग अभियान
ललितपुर, कोतवाली अंतर्गत यातायात पुलिस T. S. I अनुज सिह गंगवार जी हेड कांस्टेबल रमेश कुमार,कांस्टेबल बलराम कुशवाहा, इसरार खान बाहन चालक – दीपक कुमार दिवेदी जी के द्वारा नगर के मुख्य चौराहा तुवन चौराहा पर चलाया गया।
चेकिंग अभियान जिसमें लॉकडाउन मे बिना किसी काम के घर से बाहर घूमते लोगों पर शिकंजा कसा।
एवं बिना मार्क्स बिना हेलमेट दोपहिया वाहन पर दो से अधिक बैठे व्यक्तियों के संबंधित में चालान काटे गए।
साथ ही नगर के सभी व्यक्तियों से घर से निकलते समय से मकस एवं हेलमेट लगाकर चलने की अपील की साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
रिपोर्ट : राहुल साहू.. अंकित साहू