त्यौहार के मद्दे नजर पीस कमेटी द्वारा की गई बैठक
महराजगंज– ईद-उल-अजहा बकरीद को लेकर गुरुवार की दोपहर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में नौतनवा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में बकरीद के त्योहार को शांति और शौहार्द से मनाने की लोगों से अपील की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीओ नौतनवा रणविजय सिंह ने कहा कि ईद-उल-अजहा बकरीद बलिदान और त्याग का पर्व है। इस पर्व में गिला सिकवा भुला कर गले मिलने का त्योहार है। इसमें अशांति का कोई स्थान नहीं है।
आगे उन्होंने कहा कि इस समय देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में आप लोग ईद-उल-अजहा की नमाज मस्जिदों में अदा ना करके अपने-अपने घरों में नमाज अदा करें।साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन भी करें और चेहरे पर मास्क लगाना बिल्कुल ना भूले। बकरे की कुर्बानी सार्वजनिक स्थानों पर ना करके कुर्बानी अपने अपने घरों में करें। जैसा कि शनिवार और रविवार को प्रदेश में साप्ताहिक 2 दिन का लॉक डाउन का शासनादेश है।
इसलिएअनावश्यक घरों से बाहर रोड पर ना निकले। विशेष आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर किसी तरह का कुछ ऐसा पोस्ट ना करें जिससे किसी भी समुदाय के लोग आहत हों।
आगे उन्होंने कहा कि अगर कहीं से भी कोई अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाने पर दें अशांति फैलाने वाले लोग हरगिज बख्शे नहीं जाएगें। पुलिस 24 घंटे आप लोगों की सेवा में है।
इस दौरान थानाध्यक्ष शिव मनोहर यादव एसएसआई शुभ नारायण दुबे एसआई गुलाब यादव एसआई गौरव यादव एसआई विकास यादव राधेश्याम सिंह संतोष जायसवाल सीताराम अग्रहरि ओम प्रकाश जायसवाल अमित यादव वारिस कुरैशी इस्लाम अंसारी मौलाना जहरूद्दीन मौलाना मोहम्मद विंध्याचल अग्रहरि मौलाना मोबीन मनोज राना किस्माती देवी सदामोहन उपाध्याय राजा बॉयड रियाज अहमद अंसारी मौलाना कमरे आलम मौलाना सैयद कमरुद्दीन महताब अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : अरविंद पटेल महराजगंज