उजियार घाट के रोडवेज में शुरू हुआ मरम्मत कार्य : क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर

बलिया जिले के नरही थानान्तर्गत सोहाव ब्लाक खंड के उजियार घाट सरयाँ  में स्थित बहुचर्चित रोडवेज में मरम्मत कार्य शुरू होने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर है | क्योकि आजादी के समय से ही यह राज्य और देश में आने वाले हर सरकारों की उपेक्षा का शिकार रहा है | जिससे रोडवेज भवन की हालत पूर्णतः  जर्जर हो गयी थी | और कई दशको से यह रोडवेज वीरान  भी पड़ा है | लेकिन निजी नीलामी के कारण यह शदियों पुराना इतिहास दफ़न कर लेगा |

आखिर क्यों अचानक शुरू हुआ रोडवेज में मरम्मत कार्य 

कुछ दिनों पहले ही खँडहर का रूप ले चुके रोडवेज में अधिकारिओ की टीम आई, निरीक्षण कार्य हुआ और तडके दो-तीन दिनों में बालू, गिट्टी,सीमेंट और ईट आये और निर्माण व् मरम्मत का  कार्य शुरू हो गया जो क्षेत्रीय लोगों के  लिए कौतूहलता और प्रसन्नता का विषय था | और हो भी क्यों न ? लोगों को उम्मीद है कि अब यहाँ से फिर से आवागमन शुरू होगा जो वास्तविक कारण जाने का बाद उम्मीदें टूट जायेगी |  किसी ज़माने में यह पुरे उत्तर प्रदेश व अन्य प्रमुख स्थानों पर जाने के एक प्रमुख प्लेटफार्म के रूप में था जिससे आवागमन अत्यंत सुलभ व् सरल था | लेकिन धीरे- धीरे यह उदासीनता का शिकार होता गया और भव्य रोडवेज स्थल खँडहर में तब्दील होता गया |

जर्जर भवन

निर्माण और मरम्मत कार्य समाप्त होने पर क्या होगा ?

वास्तविकता यह है कि निर्माण व् मरम्मत कार्य संपन्न होने के बाद यहाँ आवागमन शुरू नही होगा बल्कि गाजीपुर डिपो में निर्माण कार्य शुरू होने के कारण डीपों की बसों के लिए रुकने और रख- रखाव के एक सुरक्षित स्थान की जरुरत थी इसीलिए डिपो विभाग को अपने पुराने आसियाने की याद आई और लग गए सजाने में | इस स्थान की रौनक तभी तक है जब तक गाजीपुर का डिपो बन कर  तैयार न हो जाय |

रोडवेज में निर्माण कार्य

कैसे निर्माण हो रहा ?

कई एकड़ में मौजूद रोडवेज के चारों तरफ लगभग ५ फीट ऊँची दीवार देकर उसके ऊपर ४ फीट का एंगल देकर लगभग चार फेरों में कटीले तारों से घेराबंदी की जायेगी जिससे यह जगह पूर्ण रूपेण सुरक्षित हो जायेगी |

रोडवेज परिसर

रोडवेज का भविष्य अधर में भी ?

हमारे न्यूज़ टीम के एक काबिल रिपोर्टर द्वारा भूतल रिपोर्ट निकालने में एक रोडवेज के विभागीय व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब तक गाजीपुर रोडवेज बन नही जाता तभी तक यह रोडवेज है | ज्योही गाजीपुर रोडवेज तैयार होगा इसकी नीलामी किसी निजी उद्देश्य के लिए करा दी जायेगी | इससे तो यही लगता है कि गाजीपुर रोडवेज तैयार होने के  साथ ही रोडवेज नीलामी के बाद अपने साथ सदियों पुराना इतिहास  दफ़न कर  लेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *