यूपी चुनाव: ‘आप’ के बाद अब ओवैसी भी मैदान में, गुणा गणित करने में जुटीं राजनीतिक पार्टियां
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव होने में अभी करीब डेढ़ साल बाकी है। लेकिन अभी से ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपना गुणा गणित करने लगी है।बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पांच सीट पर जीत के बाद असदुद्दीन ओवैसी काफी उत्साहित हैं। अब उनकी पार्टी एआईएमआईएम यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। यूपी में सियासी जमीन मजबूत करने और गठबंधन की तलाश में असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को लखनऊ के एक होटल में ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की। माना जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी छोटे दलों से मिलने के बाद गठबंधन में चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकते हैं।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां अपना समीकरण बनाने में जुट गई हैं। कल आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि 2022 में ‘आप’ यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी, तो वहीं आज एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लखनऊ पहुंचकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (भसपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की। इस दौरान ओवैसी ने आम आदमी पार्टी को लेकर भी एक बयान दिया, जिसके बाद राजनीति गर्मा गई है. राजभर से मुलाकात पर ओवैसी ने कहा कि हम दोनों आप के सामने बैठे हुए हैं। हम एक साथ हैं और राजभर जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को तैयार हैं। बता दें यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
गौरतलब है कि ‘आप’ ने हाल ही में गोवा के जिला पंचायत चुनावों में अपना खाता खोला है। वही यूपी में संजय सिंह की अगुवाई में ‘आप’ लगातार कई मौकों पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराती आई है। कुछ दिन पहले ही संजय सिंह यूपी में जातिगत फोन कॉल सर्वे को लेकर चर्चा में बने हुए थे। ज्ञात हो कि यूपी में योगी सरकार से मुकाबला करने के लिए जहां सपा-बसपा और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियां ताल ठोक रही हैं, तो वहीं ‘आप’, एआईएमआईएम, भसपा, जैसी पार्टियां भी अपना दमखम दिखाने को बेताब हैं।