यूपी में बेरोजगारी के काले बादल छटने वाले हैं, आज से योगी सरकार का सबसे बड़ा रोजगार अभियान ‘मिशन रोजगार’ की शुरुआत


लखनऊ: कोरोना कालखंड में रोजगार पर मंडरा रहे काले बादल अब छटने को है। क्योंकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसी क्रम में 5 दिसंबर से ‘मिशन रोजगार’ की शुरूआत हो रही है। प्रदेश सरकार ने लोगों को रोहत पहुंचाने के लिए बड़ा ऐलान किया है। योगी सरकार के इस अभियान के तहत 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्‍य तय किया गया है।

उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए यूपी गवर्नमेंट पूरे प्रदेश में आज 5 दिसंबर से मिशन रोजगार अभियान की शुरूआत कर रही है। अभियान के तहत प्रदेश में स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण और अप्रेन्टिसशिप के जरिए युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। मिशन रोजगार के तहत राज्य सरकार की योजना इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 50 लाख युवाओं को रोजगार देने की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सेलेक्ट हुए सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र का वितरण की शुरुआत ऑनलाइन माध्यम से अभी कुछ क्षण पहले ही शुरू हुई है । सरकार का कहना है कि पूरे प्रदेश में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से युवाओं को मिशन रोजगार के तहत काम दिया जा रहा है।

मिशन रोजगार के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण और अप्रेन्टिसशिप के जरिए युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही अब तक कि यह सबसे बड़ा रोजगार अभियान होगा।

मिशन रोजगार से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश अध्यक्ष राजस्व परिषद, कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, समस्त विभागाध्यक्ष, मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को दिए गये हैं।इसके लिए सभी बिंदुओं से संबंधित विभागों द्वारा विस्तृत कार्य योजना बनाई जाएगी। डेटा कलेक्ट कर वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित नियुक्तियां, प्रशिक्षण, अनुमतियों, आवंटन आदि के माध्यम से रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण तथा अप्रेन्टिसशिप उपलब्ध कराए जाएंगे। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 50 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.