यूपी में दम तोड़ रही है कानून व्यवस्था, प्रदेश में जंगलराज: मायावती
सुप्रीमो बहन मायावती ने एकबार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि प्रदेश में अब कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां चिंता की विषय बनी हुई है। सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था लागू करने में बुरी तरह असफल रही है।
अलीगढ़ जैसी घटना निंदनीय: मायावती
दरअसल बुधवार को अलीगढ़ में हुए थानाध्यक्ष और भाजपा नेता के बीच हुए हाथापाई की घटना की मायावती ने आलोचना की है। उन्होंने ने कहा कि, ‘यूपी में अब कानून-व्यवस्था दम तोड़ रही है। कल अलीगढ़ में स्थानीय भाजपा विधायक व पुलिस द्वारा एक-दूसरे पर लगाया गया आरोप व मारपीट अति-गंभीर व काफी चिन्ताजनक। इस प्रकरण की न्यायोचित जाँच होनी चाहिए व जो भी दोषी हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, बीएसपी की यह माँग है।’
मायावती का सरकार को सलाह, कानून व्यवस्था पर ध्यान दें:
BSP चीफ ने कहा कि, यूपी में इस प्रकार की लगातार हो रही जंगलराज जैसी घटनाओं से यह स्पष्ट है कि खासकर अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में सपा व बीजेपी की सरकार में भला फिर क्या अन्तर रह गया है? सरकार इसपर समुचित ध्यान दे, बीएसपी की जनहित में यही सलाह है।
1. यूपी में अब कानून-व्यवस्था दम तोड़ रही है। कल अलीगढ़ में स्थानीय भाजपा विधायक व पुलिस द्वारा एक-दूसरे पर लगाया गया आरोप व मारपीट अति-गंभीर व काफी चिन्ताजनक। इस प्रकरण की न्यायोचित जाँच होनी चाहिए व जो भी दोषी हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, बीएसपी की यह माँग है। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) August 13, 2020
2. साथ ही, यूपी में इस प्रकार की लगातार हो रही जंगलराज जैसी घटनाओं से यह स्पष्ट है कि खासकर अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में सपा व बीजेपी की सरकार में भला फिर क्या अन्तर रह गया है? सरकार इसपर समुचित ध्यान दे, बीएसपी की जनहित में यही सलाह। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) August 13, 2020