यूपी में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, किसान भाइयों से अगले 3-4 दिन सिंचाई और छिड़काव ना करने का सुझाव
मौसम की जानकारी:
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले दो-तीन दिन भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तट के पास बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिणी पश्चिमी हवाओं के कारण देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले 2 दिन तक मूसलाधार बारिश हो सकती हैं।
यूपी में शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट:
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान अधिकांश जगहों पर मानसून अपना प्रभाव बनाये रखा और प्रदेश के अनेक हिस्सों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई। जबकि राज्य में कई जगहों पर गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
Rain/thundershowers and lightning very likely during next 3 hours (valid up to 10:20 am) at isolated places over Lucknow, Barabanki, Unnao, Sitapur, Hardoi, Lakhimpur Kheri, Shahjahanpur, Pilibhit, Bareilly, Rampur, Raebareli, Kannauj, Ayodhya districts and adjoining areas: IMD
— ANI UP (@ANINewsUP) August 14, 2020
किसानों को सिंचाई और छिड़काव ना करने का सुझाव:
वर्षा की संभावना को देखते हुए किसानों को सुझाव है कि सिंचाई और छिड़काव अभी न करें। बढ़ती नमीं के कारण फसलों में कई प्रकार के रोग तथा कीटों का प्रकोप हो सकता है। इसके लिए फसलों की नियमित निगरानी और देखभाल करते रहें। खरपतवारों की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय करें। धान की फसल में कीड़े का प्रकोप दिखाई दे तो क्लोरपाइरीफॉस 20 EC 2.5 मिली प्रति लीटर पानी की दर से या कारटप 50 डबल्यू.पी. 1 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोलकर क्लियर मौसम में छिड़काव करें। साथ ही साफ मौसम मिलने पर धान की फसल में रोपाई के 4 से 5 सप्ताह बाद यूरिया प्रयोग करें ।