उपभोक्ता मामले विभाग ने राज्य सरकारों को ये निर्देश दिया हैं कि, बाजार में बिक रहे खुले तेल पर तत्काल रोक लगायें
नई दिल्ली: उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने बताया कि, बाजार में बिक रहे खुले तेल में मिलावट का बहुत अधिक खतरा है जिसकी लगातार शिकायतें भी मिल रही है। उपभोक्ता मामले विभाग ने राज्य सरकारों को ये निर्देश दिए हैं कि इसपर सख्त-से-सख्त कदम उठाकर खुले तेल की बिक्री पर तत्काल रोक लगाएं। खुले तेल को दूषित होने का खतरा अधिक है इसलिए
खाद्य सामग्री पैक करने के निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरने के बाद ही बिक्री की अनुमति मिलनी चाहिए।
लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि बाजार में नियमों के विरुद्ध खुले खाद्य तेल की बिक्री हो रही है जिसमें मिलावट का खतरा है। उपभोक्ता मामले विभाग ने राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि इसपर सख्त कदम उठाएं और निर्धारित पैकिंग के बिना हो रहे दूषित खुले तेल की बिक्री पर तत्काल रोक लगाएं। pic.twitter.com/rX7SjSiAJc
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) July 3, 2020
योगगुरु बाबा रामदेव ने इस फ़ैसले के लिए आभार व्यक्त किया:
इस फैसले का अभिनंदन करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि
“देशवासियों को मिलावट के जहर से बचाने के लिए हमने उपभोक्ता मामले के मंत्री रामविलास पासवान से आग्रह किया कि खुला तेल बाजार में ना बिके, क्योंकि उसमें मिलावट की बहुत अधिक संभावना है, शुद्ध आहार देश के नागरिकों का मौलिक अधिकार है। उन्होंने हमारी प्रार्थना को स्वीकार करके ऐतिहासिक कार्य किया है उनका अभिनंदन है।”
देशवासियों को मिलावट के जहर से बचाने के लिए हमने @irvpaswan जी से आग्रह किया कि खुला तेल बाजार में ना बिके,क्योंकि उसमें मिलावट की बहुत अधिक संभावना है,शुद्ध आहार देशके नागरिकों का मौलिक अधिकार है,
उन्होंने हमारी प्रार्थनाको स्वीकार करके ऐतिहासिक कार्य किया है उनका अभिनंदन है। https://t.co/5IS8DCshXq— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) July 3, 2020