UPPSC PCS Main 2018 का रिजल्ट घोषित, 2669 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) पीसीएस मेंस परीक्षा 2018 (PCS Main 2018) का परिणाम (Result) मंगलवार को घोषित हो गया. यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि 984 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थी सफल हुए है।
16738 अभ्यार्थी शामिल हुए थे:
उन्होंने बताया कि पीसीएस मेंस परीक्षा में 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सचिव के मुताबिक रिजल्ट आयोग की वेबसाइट http:/uppcs.up.nic.in पर उपलब्ध है। आपको बता दें कि 18 से 22 अक्टूबर 2019 को प्रयागराज और लखनऊ के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी।
2018 की पीसीएस में पदों की संख्या अधिक थी, इसलिए बेसब्री से था रिजल्ट का इंतजार:
दरअसल वर्ष 2018 की पीसीएस मुख्य परीक्षा में पदों की संख्या अधिक होने के कारण अधिक संख्या में परीक्षार्थी इस रिजल्ट का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहें थे. वैसे भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा 2018 का रिजल्ट मार्च /अप्रैल माह में जारी किया जाना था. परन्तु कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही थी।
4 पदों को हटा दिया गया है:
बता दें कि पीसीएस 2018 की भर्ती में कुल 988 पद हैं। जिनमें से 4 पदों को हटा दिया गया है। इसमें से एक पद अधिशासी अधिकारी श्रेणी वन/ सहायक नगर आयुक्त का है जबकि लेखा अधिकारी नगर विकास विभाग के 3 पद हैं इन पदों पर साक्षात्कार का प्रावधान नहीं है। इसलिए इन पदों का चयन परिणाम केवल लिखित परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा। इन 4 पदों के अंतिम परिणाम भी पीसीएस मेंस के रिजल्ट के साथ घोषित किए जाएंगे। यूपी के बाहर की जिन महिला व्यक्तियों को विज्ञप्ति 5 अक्टूबर 2019 के माध्यम से पीसीएस मेंस परीक्षा 2018 में सफल घोषित किया गया है। उन महिला अभ्यर्थियों के परिणाम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दाखिल विशेष अपील संख्या 475/ 2019 में पारित अंतिम निर्णय के अधीन होगी। रिजल्ट देखने के लिये क्लिक करें👇

View_Notices (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *