उंटारी बाध में गई जमीन के मुआवजे के लिए भटक रहे हैं ग्रामीण
ग्राम बिल्ला के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन लिखकर की मुआवजे की मांग
तहसील महरौनी अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ला के ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया ज्ञापन में अवगत कराया गया कि हम लोग ऊटारी बांध डूब क्षेत्र के किसान हैं और हम लोगों की जमीन ऊटारी बांध में डूब चुकी है बांध पूरी तरह से भरा जाने लगा है लेकिन अभी तक हम लोगों की जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया है और बिना मुआवजा मिले ही हम लोगों की जमीन को बांध के भराव क्षेत्र में ले लिया गया है।
ज्ञापन में अवगत कराया गया कि हम लोग कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों के पास चक्कर लगा चुके हैं और मुआवजे की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक हम लोगों को हमारी जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया है सिंचाई विभाग के अधिकारी हम लोगो की जमीन का कई बार सर्वे कर चुके हैं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग में दलालों का बोलबाला है जो अधिकारी को पैसे देते हैं उनको मुआवजा दे दिया जाता है और जो पैसे नहीं देते हैं उनका मुआवजा नहीं मिलता है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि हमारी ऊटारी बांध के डूब क्षेत्र में गई जमीन का मुआवजा जल्द से जल्द दिलाया जाए ज्ञापन पर माधव सिंह , राम कंकन ,भीकम सिंह, भागचंद सिंह, रमेश, दयाराम सिंह, हुकुम सिंह, शंकर सिंह , हरिओम, चुक्खन,विजय सिंह ,रघुराज, बल्लू, राघवेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, आदि के हस्ताक्षर थे।
रिपोर्ट : राहुल साहू , पुष्पेन्द्र राजपूत