उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य मंत्री की तबीयत गुरुवार को खराब हुई थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वह लखनऊ में ही हैं और अपने आवास में होम क्वारनटीन हो गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि घबराने की जरूरत नहीं है, मैं जल्दी ही स्वस्थ हो जाऊंगा।
ज्ञात हो कि यूपी में अब तक पचास हजार से अधिक कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जिसमें पैंतीस हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।