उत्तर प्रदेश शिक्षक व स्नातक चुनाव में अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ का भाजपा को खुला समर्थन, लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ मीटिंग कर सौंपा समर्थन पत्र
लखनऊ। गुरुवार को लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंन्त्र देव सिंह को समर्थन पत्र सौंपते हुए संघ अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने बताया कि आज हमारे संघ द्वारा उत्तर प्रदेश मे होने वाले MLC चुनावो में भाजपा को विना शर्त खुला समर्थन देने की घोषणा की गई है। उन्होने बताया हमारे संगठन की मीटिंग में फैसला हुआ कि उत्तर प्रदेश में होने वाले शिक्षक व स्नातक चुनाव में संगठन भाजपा का बिना शर्त खुला समर्थन करेगा ।
उसी को लेकर गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर अपना समर्थन पत्र सौप कर आगे चुनाव रणनीति पर विचार विमर्श हुआ।वही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि हम अखण्ड आर्यावर्त निर्माण संघ के द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि संघ के सम्मान में कभी भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। पत्र सौंपने के दौरान संघ अध्यक्ष भूपेश शर्मा राष्ट्रीय कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य अंकित मिश्रा और एटा जिला अध्यक्ष अनुभव गुप्ता मौजूद थे।