उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में हुआ था प्रभु श्री राम का पाणिग्रहण संस्कार:– धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास
भगवान श्रीमन्नारायण के अवतार प्रभु श्री सीताराम जी के विवाहोत्सव की बहुत-बहुत बधाई बहुत-बहुत मंगल कामनाएं।
श्रीमद्वाल्मीकि रामायण के अनुसार मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष की पंचमी विजय नामक मुहूर्त तथा उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र जिसके देवता प्रजापति भग तथा अर्यमा है। महाराज सीरध्वज जिन्हें जनक कहते थे। उन्होंने अपनी पुत्री सीता जी का कन्यादान कौशल नरेश श्री दशरथ जी के पुत्र प्रभु श्री राम को मिथिला नगरी में किया था।
स्कंद पुराण और पद्म पुराण के अनुसार माता सीता प्रभु श्री राम से 9 वर्ष छोटी थी। प्रभु श्री राम उस समय 15 वर्ष के थे।
धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास रामानुज आश्रम संत रामानुज मार्ग शिवजीपुरम प्रतापगढ़।