उत्तराखंड में आज मिले 528 नए कोरोना संक्रमित,11 मरीजों की मौत
देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना के 528 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 72160 पहुंच गया है। आज 173 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 65703 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 528 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 192 ,हरिद्वार से 83 , नैनीताल जिले से 37 , उधमसिंह नगर से 69 ,पौडी से 24 , टिहरी से 06 , चंपावत से 05 , पिथौरागढ़ से 49 ,अल्मोड़ा 20 ,बागेश्वर से 07 ,चमोली से 20 , रुद्रप्रयाग से 05 उत्तरकाशी से 11 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 11मरीजों की मौत हुई जबकि 173 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 72160 मरीजों में से 65703 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,646 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1180 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 4631 है।